eYouthscape Uttar Pradesh, Tech – जुगाड़ुओं की खोज” एक state-level competition है जिसका उद्देश्य Technical Background के छात्रों द्वारा किये गए innovations को promote करना है। ऐसे innovations, जिनसे कोई रोज़मर्रा की problem का समाधान हुआ हो, या फिर day-to-day life आसान हुई हो। उत्तर प्रदेश के 50 ऐसे bright & innovative minds को इस competition में recognise व reward किया जायेगा।”
eYouthscape Uttar Pradesh में भाग लेने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है और केवल दो आवश्यक शर्तें हैं:
1. प्रतिभागी का उत्तर प्रदेश के किसी भी Polytechnics/ITI का current student या फिर 2020 में pass out student होना अनिवार्य है।
2. प्रतिभागी के पास अपना खुद का original और strong innovation (model) होना चाहिए।
इस competition में भाग लेने के लिए छात्र खुद से apply कर सकते हैं, या फिर अपने peers, teachers या parents द्वारा nominate किए जा सकते हैं।
eYouthscape will take the participants through four different stages, shortlisting them at each stage.
इस stage में प्रदेश के सभी technical diploma background के छात्रों के लिए application form खोला जाएगा जिससे वह खुद या फिर अपने peers, teachers या parents द्वारा nominate होने के बाद अपने innovation का description submit करेंगे।
इस stage में प्रतिभागियों को अपने innovative model के working prototype की video भेजनी होगी जिससे उनके model को evaluate किया जायेगा।
इस stage में field visits द्वारा prototype को test किया जायेगा और प्रतिभागियों के Innovation को समझा जायेगा।
ये आखिरी चरण होगा जिसमे jury द्वारा विजेताओं का चुनाव एवं घोषणा होंगी।
Final result will be announced on 31st March 2021.
इन Top 50 विजेताओं को Counselling के बाद PLACEMENT, INCUBATION SUPPORT तथा कुछ को GOVT. SCHEMES से जोड़ा जायेगा।
Mr. Rajesh Kumar Rahi
+91 7704045541 [Working Hours(11AM To 04PM)]
URISE Technical Team
0522 2336851
E-mail
urise[dot]uppolytechnic[at]gmail[dot]com
Contact them in case of any help or problem.
The problems, the errors are inevitable, as we are in the developing phase & process. Just be gentle & calm, have patience ..... we shall achieve one day.