
()
About us
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फैजाबाद की स्थापना वर्ष १९५७ में उ०प्र० सरकार द्वारा २१ एकड़ भूमि में की गयी थी | राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,फैजाबाद उ०प्र० का सबसे अच्छा प्रशिक्षण संस्थान है इसमें निर्धारित व्यावसायिक पाठ्यक्रमो, पुरुषो एवं महिला प्रशिक्षार्थियो को शिल्पकार प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है | उक्त प्रशिक्षण की अवधि ०१ वर्ष ०२ वर्ष की होती है प्रशिक्षण की समाप्ति पर माह जुलाई में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा एन०सी०वी०टी० द्वारा आयोजित की जाती है इसमें उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियो को राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण पत्र दिए जाते है, जो भारत एवं विदेशो में मान्य है | संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षाथिर्यो को उद्योगों में कुशल कारीगर सुलभ करने के साथ साथ स्वतः रोजगार के अवसर प्राप्त होते है वर्तमान समय में इस संस्थान में ३६ व्यवसाय की १२० एकक संचालित किये जा रहे है जिसमे कुल २००० से अधिक अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते है |
Courses
Faculty

19
Courses

672
Enrolled Student

Total Industry

0
Total Placed Student
Gallery
Contact
Our Address
GITI BENIGANJ AYODHYA-224001
Email Us
GITI101@VPPUP.IN
Call Us
+91- 9628374374